शिवलिंग के किस तरफ बैठकर करें शिव पूजा व पूजा के समय किन 3 खास बातों का ध्यान रख करें पूजा?
शिवलिंग पूजा जीवन व मन से सारे कलह मिटाकर हर सुख देने वाली मानी गई है। हर देव पूजा के समान शिवलिंग पूजा में भी श्रद्धा और आस्था की अहमियत है। इसके साथ ही शास्त्रोक्त नियम व संयम के मुताबिक शिवलिंग पूजा जल्द शुभ फल देने वाली मानी गई है। इन नियमों में एक है शिवलिंग पूजा के समय भक्त के बैठने की दिशा। जानिए शिवलिंग पूजा के समय किस दिशा व जगह पर बैठने के अलावा किन 3 खास बातों का ध्यान रखना कामनाओं को पूरा करने के नजरिए से विशेष फलदायी |
We strongly encourage you to book an appointment online to get personalised consultation and remedies for all your problems.