Know How To Worship Various God and Goddess In The Auspicious Month Of Sawan Along With Shiva



13 Aug, 2013

श्रावण मास में भगवान शिव व अन्य देवी देवताओं के पूजन का महत्व, शास्त्र प्रमाण व शास्त्रोक्त विधि

श्रावण मास में भगवान शिव और अन्य देवी देवताओं की पूजा की बहुत महत्ता है, क्योंकि यह श्रावण मास शीघ्र फल प्रदान करने वाला है. श्रावण मास में यूँ तो विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा का सबसे अधिक महत्त्व है, परन्तु अन्य देवों के उपासक शिव पुराण में बताए अनुसार अपने देव का पूजन करें तो उन्हें विशेष फल की प्राप्ति होगी. शिव पुराण में विद्येश्वर संहिता में श्रावण माह में गणेशजी, भगवान विष्णु, सूर्य और माँ दुर्गा की उपासना और उमा संहिता में माँ दुर्गा की उपासना के विषय में बताया गया है |

Book your Appointment

We strongly encourage you to book an appointment online to get personalised consultation and remedies for all your problems.






Book Your Appointment Now