श्रावण मास का हिंदू धर्म में महत्व........
श्रावण मास का हिंदू धर्म में बहुत महत्त्व है. शास्त्रों एवं पुराणों में श्रावण मास को सर्वाधिक पुष्टिकारक माना गया है, क्योंकि वर्षा ऋतु के द्वारा यह सम्पूर्ण धरती पर अन्नादि कि उत्पत्ति में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करके समस्त प्राणियों के जीवन की रक्षा करने वाला है. इसलिये इसे जीवनदाई माह माना जाता है. पुराणों के अनुसार भगवान शिव ने इसी श्रावण मास में समुद्र मंथन से निकले हुए हालाहल विष को पीकर संपूर्ण सृष्टि की रक्षा कर सबको जीवनदान दिया था.
We strongly encourage you to book an appointment online to get personalised consultation and remedies for all your problems.