How To Observe Putrada Ekadashi and Its Religious Importance, पुत्रदा एकादशी महत्व व व्रत विधि



20 Aug, 2013

जानिए पुत्रदा एकादशी का धार्मिक महत्व व सम्पूर्ण व्रत विधि

साल की दो एकादशियों को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। पौष और श्रावण शुक्ल पक्ष की एकादशियों को पुत्रदा एकादशी कहते हैं।

अंग्रेजी कैलेण्डर के अनुसार वर्तमान में पौष शुक्ल पक्ष की एकादशी दिसम्बर या जनवरी के महीने में पड़ती है जबकि श्रावण शुक्ल पक्ष की एकादशी जुलाई या अगस्त के महीने में पड़ती है। पौष माह की पुत्रदा एकादशी उत्तर भारतीय प्रदेशों में ज्यादा महत्वपूर्ण जबकि श्रावण माह की पुत्रदा एकादशी दूसरे प्रदेशों में ज्यादा महत्वपूर्ण है।

Book your Appointment

We strongly encourage you to book an appointment online to get personalised consultation and remedies for all your problems.






Book Your Appointment Now