Fasting Process In Sawan and Chaturmas, जानिए सावन और चातुर्मास में व्रत, साधना के शास्त्रीय नियम



14 Aug, 2013

जानिए सावन और चातुर्मास में व्रत तथा साधना के शास्त्रीय नियम.....जानिए चातुर्मास में क्या खाए और किन चीजों से करे परहेज़ ?

जो भी साधक चातुर्मास में व्रत करते है उन्हें कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए, जिससे उनकी साधना निर्बाध्य पूर्ण हो सके । किसी भी साधना में साधक के लिए खान-पान के विशेष नियम पालन करने होते है । जो मनुष्य श्रावण मास में मास पर्यन्त एक समय भोजन करे तथा भगवान श्री विष्णु तथा महादेव शिव का अभिषेक व पूजन करे तो वंश, जाति तथा कुल की वृद्धि, उन्नति होती है, ऐसा वर्णन महाभारत में प्राप्त होता है । इस कार्यक्रम को ध्यान से देखे तो आपको सावन और चातुर्मास में व्रत तथा साधना के शास्त्रीय नियम की जानकारी होगी, सविस्तार बता रहे है आचार्य श्री वैभव नाथ शर्मा जी ।

Book your Appointment

We strongly encourage you to book an appointment online to get personalised consultation and remedies for all your problems.






Book Your Appointment Now