जानिए सावन और चातुर्मास में व्रत तथा साधना के शास्त्रीय नियम.....जानिए चातुर्मास में क्या खाए और किन चीजों से करे परहेज़ ?
जो भी साधक चातुर्मास में व्रत करते है उन्हें कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए, जिससे उनकी साधना निर्बाध्य पूर्ण हो सके । किसी भी साधना में साधक के लिए खान-पान के विशेष नियम पालन करने होते है । जो मनुष्य श्रावण मास में मास पर्यन्त एक समय भोजन करे तथा भगवान श्री विष्णु तथा महादेव शिव का अभिषेक व पूजन करे तो वंश, जाति तथा कुल की वृद्धि, उन्नति होती है, ऐसा वर्णन महाभारत में प्राप्त होता है । इस कार्यक्रम को ध्यान से देखे तो आपको सावन और चातुर्मास में व्रत तथा साधना के शास्त्रीय नियम की जानकारी होगी, सविस्तार बता रहे है आचार्य श्री वैभव नाथ शर्मा जी ।
We strongly encourage you to book an appointment online to get personalised consultation and remedies for all your problems.