Exclusive On Buddha Purnima, बुद्ध पूर्णिमा विशेष



28 May, 2013

बुद्ध पूर्णिमा

वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा भी कहते हैं। यह गौतम बुद्ध की जयंती है और उनका निर्वाण दिवस भी। इसी दिन भगवान बुद्ध को बुद्धत्व की प्राप्ति हुई थी। आज बौद्ध धर्म को मानने वाले विश्व में 50 करोड़ से अधिक लोग इस दिन को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। हिन्दू धर्मावलंबियों के लिए बुद्ध विष्णु के नौवें अवतार हैं। अतः हिन्दुओं के लिए भी यह दिन पवित्र माना जाता है।

साथ ही आज चन्द्र ग्रहण भी है, यह भारत में दिखत तो नहीं देगा किन्तु इसका प्रभाव पोरी पृथ्वी पर होगा, यह चन्द्र ग्रहण वृश्चिक राशी में लगेगा । इस ग्रहण का प्रथम चरण सुबह 9 :1 3 से आरंभ होगा मध्य 9 :4 0 पर होगा और ग्रहण का मोक्ष 1 0 :0 7 पर होगा, इसका सूतक सूर्योदय के साथ ही आरंभ हो जायेगा ।

Book your Appointment

We strongly encourage you to book an appointment online to get personalised consultation and remedies for all your problems.






Book Your Appointment Now