Everything & All About Aura, If Your Aura Is Affected By Negativity Then Know What To Do......औरा, प्रभामंडल, आभामंडल......
आभामंडल जिसे अंग्रेजी में औरा भी कहते हैं......आइये जानते है की औरा क्या है, क्या है इसका प्रभाव.......यदि यह अशुद्ध हो जाए तो क्या करे ?
हमारे अंदर की शक्ति, हमारी शुभ उर्जा, हमारा प्रभामंडल या ऊर्जामंडल कहलाती है । जो हमारी आत्मिक शुद्धि का प्रतिक है । कोई व्यक्ति जितना शुद्ध, सात्विक व पवित्र होगा अपने विचारो से, कृत्यों व आत्मा से तो उसका प्रभामंडल या औरा उतना ही दिव्य होगा । औरा का लेटीन भाषा मे अर्थ बनता है "सदैव बहने वाली हवा"। औरा इसी अर्थ के मुताबिक यह सदैव गतिशील भी होती है। वास्तव मे यह प्राणी के शरीर से निकलने वाली प्रज्वलित शक्ति किरणे है जिसकी ऊर्जा हर व्यक्ति में रहती है। इस प्रभामंडल का संचालन हमारे शरीर के 7 चक्र करते है जिनसे हमारा सम्पूर्ण शारीर, व इन्द्रिया नियंत्रित होती है और ये चक्र हमारी मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक इत्यादि कई कडियो से जुडकर औरा के रूप मे हमारे वर्तमान समय व परिस्थिति, सोच, विचार, मनोभाव के दर्पण को तैयार करते है। जिसे देखकर और उसमे जरूरत के अनुसार बदलाव लाकर हम आने वाली, या तत्कालिक समस्याओ से निजात पा सकते हैं।
जब हमारा शारीर दूषित या गन्दा हो जाए तो हम स्नान करते है, जब वस्त्र गंदे हो जाये तो धोकर स्वछ करते है, अपने भवन में नित्य झाड़ू पोछा कर के भवन को शुद्ध रखते है किन्तु क्या करे जब हमारी आत्मा, मन अशुद्ध हो जाए तो क्या करे । अपने मन, आत्मा या प्रभामंडल पर आई नकरात्मक उर्जा को कैसे दूर करे । आइये जानते है हमारे औरा को शुद्ध, निर्मल व पवित्र और उर्जावान बनाने के कुछ सरल उपाय ।
We strongly encourage you to book an appointment online to get personalised consultation and remedies for all your problems.