मंगलदोष निवारण के सरल उपाय
हिन्दू धर्म में ग्रह-नक्षत्र भी देवता के रूप में पूजनीय है। खासतौर पर ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक कुण्डली में ग्रहों के अच्छे या बुरे प्रभाव इंसान के सुख-दु:ख नियत करते हैं। इसलिए देव उपासना की परंपराओं में हर दिन अलग-अलग ग्रहों की पूजा से ग्रहदोष शांति का महत्व बताया गया है।
इसी परंपरा में मंगलवार के दिन मंगल देव की पूजा से जीवन में आने वाली अनेक परेशानियों को दूर करने का महत्व है। क्रूर ग्रह मंगल पूजा का शुभ प्रभाव व्यक्ति को साहसी बनाता है, वहीं रोग, शोक, बाधाओं को भी दूर कर देता है।
मंगलवार के दिन मंगल पूजा या ग्रह दोष शांति के उपायों में आज हम आपको बता रहे है वह मंगल मंत्र जो समस्त कामनाओं की पूर्ति या परेशानियों को दूर करने के लिए बहुत की शुभ माना गया है। ये मंत्र किन विशेष कामनाओ को पूर्ण करता है आइये जानते है ।
भवन, भूमि या वाहन सुख प्राप्ति, विवाह में विलंब, पुत्र कामना पूर्ति, धन प्राप्ति, लंबी आयु, कर्ज से मुक्ति, शत्रु बाधा, योग्य जीवनसाथी की कामना, राज सम्मान और प्रसिद्धी की कामना, मंगल दोष शांति, रोग बीमारियों से छुटकारा, ग्रह दोष से छुटकारा, ऐश्वर्य की कामना, कामना सिद्धि, विद्या प्राप्ति, विघ्र-बाधाओं से छुटकारा, नवग्रह दोष शांति, धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष को पाने की कामना
We strongly encourage you to book an appointment online to get personalised consultation and remedies for all your problems.