Know How To Choose An Eligible, Deserving Brahmans Or Priests For Offering Food, Gifts In Shraddha Paksha For The Benefit Of The Pitris & To get Their Blessings.
.…
श्राद्ध के लिए ब्राह्मणों का चयन सावधानी से करना चाहिए अन्यथा श्राद्ध विफल होगा | निर्णयसिंधु, गरुड़ पुराण, पृथ्वी चंद्रोदय जैसे प्रमुख शास्त्र ग्रंथो में इसके क्या प्रमाण और दिशा निर्देश है, जानिए विश्व विख्यात ज्योतिषी, वास्तु शास्त्री पंडित वैभव नाथ शर्मा जी से | यह अवश्य ध्यान रखे की इन प्रमुख ग्रंथो अनुसार गर्भवती या रजस्वला स्त्री का पति तथा व्यापारी ब्राह्मण को भी श्राद्ध के लिए निमंत्रण नहीं देना चाहिए | पिता --पुत्र या दो भाई भी एक साथ श्राद्ध कर्म में वर्जित हैं |
We strongly encourage you to book an appointment online to get personalised consultation and remedies for all your problems.