जानें कब और क्यों नहीं कटवाने चाहिए बाल, दाढ़ी, नाख़ून, महत्वपूर्ण शास्त्रीय नियम जो बनाये जीवन सफल



13 Sep, 2014

पुरुषों व महिलाओं को कब और क्यों नहीं कटवाने चाहिए बाल, दाढ़ी, नाख़ून और कपडे धोने के महत्वपूर्ण शास्त्रीय, वैदिक नियम जो बनाये जीवन सफल

Must Know The Vedic Guidelines For Personal Care Like Hair and Nail Cutting, Shaving, Head Wash, Hair Wash and Washing Clothes etc........

जानें कब और क्यों नहीं कटवाने चाहिए बाल, दाढ़ी, नाख़ून......बाल, दाढ़ी, नाख़ून कटवाने के क्या है महत्वपूर्ण शास्त्रीय नियम जो हर व्यक्ति को अवश्य जानना चाहिए।

हमारे दैनिक जीवन से जुडी कई ऐसी बातें हैं जिनकों कब और कैसे करना है इसका निर्देश धर्म शास्त्रों में दिया गया है। आज के समय में बहुत से लोग उनकों अंधविश्वास का नाम देते हैं क्योंकि उनका प्रभाव प्रत्यक्ष देखने को नहीं मिलता लेकिन सच्चाई यही हैं कि प्राचीन काल में ऋषि-मुनियों ने जो परंपराएं बनाई हैं, अप्रत्यक्ष रूप से इन मान्यताओं का हम पर एक गहरा प्रभाव पडता है और यह पूर्णतः वैज्ञानिक भी है। शायद इसीलिए बहुत से लोग आज भी इन परम्पराओं को खूब महत्त्व देते हैं। उन्हीं में से एक परम्परा है दाढी, बाल और नाख़ून कटवाने की।

Book your Appointment

We strongly encourage you to book an appointment online to get personalised consultation and remedies for all your problems.






Book Your Appointment Now