यह उपाय कर मांगे दण्डाधिकारी शनिदेव से क्षमा, चमकेगी खोई किस्मत



07 Jul, 2014

Perform This Miraculous, Karismatic Upay To Please Lord Shani To Remove All Sins And For Good Fortune.......दण्डाधिकारी शनिदेव से यह उपाय कर मांगे क्षमा, चमकेगी किस्मत

शनि चरित्र में कर्म की प्रधानता है। शनि उपासना कर्म और कर्तव्य के प्रति दृढ़ संकल्पित व प्रेरित करती है। शास्त्रों के मुताबिक शनि बुरे कर्म करने पर ही प्राणियों को कई तरह से दण्डित करते हैं, जो धार्मिक दृष्टि से शनि की महादशा, अंतर दशा, ढैया, साढ़ेसाती, शनि की चाल या शनि की क्रूर दृष्टि के रूप में जानी जाती है।

माना जाता है कि सांसारिक जीवन में शनि का यह दण्ड शरीर, मन, सामाजिक, पारिवारिक या आर्थिक परेशानियों के रूप में मिलता है। चूंकि हर प्राणी कर्म व कर्तव्यों से किसी न किसी रूप में जुड़ा होता है, इसलिए जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए पैदा हुई हित या स्वार्थ पूर्ति की भावना से जाने-अनजाने मन, विचार व कर्म दोषों का भागी बनता है। धर्म की दृष्टि से ऐसे दोषों का शमन प्रायश्चित व क्षमा द्वारा संभव है।

Book your Appointment

We strongly encourage you to book an appointment online to get personalised consultation and remedies for all your problems.






Book Your Appointment Now