Join us @ http://www.facebook.com/vaibhava.n.sharma
Follow us @https://twitter.com/vaibhava
Email - sharma.vaibhava@gmail.com
Contact - +91- 9818300146
इन 5 हनुमान मंत्रों की जाप से ढह जाते हैं मुसीबतों के पहाड़
हर बाधा पर मिलती है विजय
शत्रु बनते है मित्र, कर्ज, रोग, शोक, काल भागता है दूर ।
गोस्वामी तुलसीदास ने लिखा है कि 'भूत-पिशाच निकट नहीं आवै, महाबीर जब नाम सुनावै।' हनुमान चालीसा की इस चौपाई का भाव श्री हनुमान के नाम, भक्ति और प्रभाव के चमत्कार को प्रकट करता है। जिसमें श्री हनुमान भक्ति से यहां भूत, पिशाच के रूप में अतृप्त आत्माओं के दूर होने के प्रतीकात्मक संदेश द्वारा इंसान को दरिद्रता के साथ स्वार्थ, ईर्ष्या व उनसे पैदा बुरे भावों, असंतोष, कलह व अंशाति से बचने के लिए श्री हनुमान स्मरण सबसे श्रेष्ठ व प्रभावी उपाय बताया गया है।
दरअसल, पावनता व दृढ-संकल्पों के आदर्शों से भरा हनुमान चरित्र भक्त पर भी वैसा ही शुभ प्रभाव छोड़ता है। जिससे मन, वचन, कर्मों में आए सकारात्मक बदलाव सुख-शांति व सफलता की ओर ले जाते हैं।
ऐसी कामनासिद्धि के भाव से श्री हनुमान भक्ति के लिए शास्त्रों में ऐसे सरल नाम मंत्र भी बताए गए हैं, जो किसी भी मुश्किल वक्त का सामना करने या किसी कामनासिद्धि में बेहद असरदार माने गए हैं।
We strongly encourage you to book an appointment online to get personalised consultation and remedies for all your problems.